Education

बच्चों ने रंगोली, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में लिया हिस्सा


Bokaro: आजादी के अमृत महोत्सव, एक भारत – श्रेष्ठ भारत एवं संविधान दिवस के मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिले के राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा में शनिवार दिनांक 26 नवंबर को परिचर्चा एवं विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को सेक्टर टू सी स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा विद्यालय में प्री पब्लिसिटी कार्यक्रम के तहत अध्ययनरत बच्चों के बीच रंगोली, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक गण श्री विनय कुमार पांडेय, कंचन प्रसाद, राखी बैरनवाल, रुक्मी सिन्हा और खुशबू प्रसाद का अहम योगदान रहा।

निबंध प्रतियोगिता में रवि शंकर चौहान ने प्रथम, शिवानी कुमारी ने द्वितीय और अंशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रांकन में प्रथम स्थान प्रिय बहादुर, द्वितीय स्थान अनन्या शर्मा एवं तृतीय स्थान ज्योति कुमारी ने अर्जित किया। वहीं, रंगोली प्रतियोगिता में नंदनी ग्रुप प्रथम रही। द्वितीय स्थान नीतू कुमारी ग्रुप को एवं राहुल ग्रुप तीसरे स्थान पर रहें तथा सन्नी ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार मिला।

विजेता होंगे पुरस्कृत, सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव एवं संविधान दिवस का महत्व समझाने के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता रंगोली, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

इसकी जानकारी शुक्रवार को क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के ओंकार नाथ पाण्डेय ने दी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!