Education Hindi News

चिन्मय विद्यालय बोकारो का JEE Mains 2024 में शानदार प्रदर्शन


Bokaro: 2023 24 के जे.ई.ई मैंस (JEE Mains) में चिन्मय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रदर्शन बेहतरीन रहा। दूसरे सत्र में कई छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। अभी तक प्राप्त समाचार के अनुसार 108 से अधिक छात्र-छात्राएं जी एडवांस्ड के लिए उत्तीर्ण हुए है।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

99 परसेंटाइल से अधिक-

विद्यालय के कई होनहार छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अनिमेष रॉय 99.802, आयुष कुमार 99.735, ऋषव कुमार(99.721) शुभम आनंद(99.6809), प्रियंाशु पीयूष (99.314), देव संगम(99.041) परसेंटाइल प्राप्त हुआ।

45 छात्रों को मिला 95 परसेंटाइल से अधिक अंक-

इस वर्ष 45 से अधिक छात्रों को 95 से अधिक परसेंटाइल मिला है। कृष कुमार, आर्यन कुमार, निलेश कुमार , सचिन राय, प्रियांशु रंजन , रूशिल सिंहा, सयन मुखर्जी, उत्कर्ष कुमार, आर्कष कुमार, प्रिंस राज , शोमया ज्योति सेन, राजा कुमार, सिंह , शुभ बनर्जी, मयुरेश भारती , प्रियांशु राज , शोर्या कुमार , वंशिका वानया, विशाल कुमार महथा, विवेक कुमार, विश्वनाथ मुखर्जि , श्रेर्या स्नेहा, विवेक कुमार मोर्या , शास्वत कुमार झा, अनिश रंजंन , कुमार किसलय तेजस्वी , सुरज कुमार प्राकृत प्रशुण , निखिल कुमार, सोरव कुमार वर्मा , भावभुती देव , सत्यम कुमार सिंह , अंकित कुमार , विभुति देव , निलेश कुमार, अनिव प्रकाश , सहित 45 बच्चै ने 95 परसेंटाइल अंक के साथ सफलता प्राप्त किया।

विलक्षण प्रतिभा के धनी है शुभम आनंद-

चिन्मय विद्यालय के छात्र शुभम आनंद जीव विज्ञान के छात्र होते हुए भी जे ई ई मेंस के दोनों फेज में भाग लिया और क्रमशः फेज 1 और फेज 2 में 99.223 परसेंटाइल और 99. 6809 परसेंटाइल प्राप्त किया। शुभम अपना कैरियर चिकित्सा की क्षेत्र में चिकित्सक के रूप में शुरू करना चाहते है। सभी को उनसे उम्मीद है कि वे नीट 2024 में अभूतपूर्व प्रदर्शन करेंगे।

इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय का प्रदर्शन जे.ई ई मैंस के साथ अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में विद्यालय का प्रदर्शन बेहतर होते जा रहा है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!