Bokaro: चिन्मय विद्यालय, बोकारो की छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के ऊंचाहार में आयोजित इंटर चिन्मय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला मैच जीत लिया है। यह प्रतियोगिता 7 से 9 नवंबर तक चिन्मय विद्यालय, ऊंचाहार में आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के विभिन्न चिन्मय विद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं।

बोकारो की ओर से चयनित 12 छात्राओं में पल्लवी रानी, आमना खातून, अंशिका शाह, राज नंदनी, विशाखा कुमारी, अदिति कुमारी, इशिका कश्यप, अनुसुप्रिया, साची श्रेया, काशवी अग्रवाल, प्राची प्रियदर्शिनी और अविशि रंजन शामिल हैं। टीम के साथ खेल शिक्षक विशाल कुमार मौर्य और ललिता उरांव भी हैं।
विद्यालय के सचिव श्री महेश त्रिपाठी और प्राचार्य श्री सूरज शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा का संतुलन ही सफलता की कुंजी है।


