Bokaro: चिन्मय विद्यालय बोकारो में 2023-24 सत्र के वार्षिक परीक्षा से पूर्व विशेष प्रार्थना सभा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा मे विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने जूनियर विंग में सभी बच्चों को वार्षिक परीक्षा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे जीवन में शैक्षणिक योग्यता सुयोग्य जीवन जीने के लिए अति आवश्यक है।
Click here to Follow in Whatspp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि एक सुंदर एवम अनुशासित समाज के लिये हम सभी को शिक्षित होना आवश्यक है।साथ ही जितनी आवश्यकता शैक्षणिक योग्यता की है उतनी ही आवश्यक है अपने संस्कृति और सभ्यता के बारे में जानने और उसकी रक्षा करने की। हमारी भारत की सभ्यता और संस्कृति अदभुत अतुलनीय धरोहर है।
इस अवसर पर चिन्मय विज़न प्रोग्राम पर आधारित अन्वी, प्रकृति, गीतांजलि टुडू,आदिकेश नायर, आरव सिंह,काशवी,अन्वी एवम अनन्या ने शानदार मनमोहक नृत्य से उपस्थित सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के रश्मि शुक्ला, संजीव सिंह, दीप्ति पारिख, कोमल दोषी, मोनिका, सरिता वर्मा,रेणु साह, एवम जूनियर विंग की शिक्षिकायें उपस्थित थी।