Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: बीजीएच के चीफ मेडिकल अफसर (CMO) के पद के लिए इस नाम पर मंथन जारी


Bokaro: इस इलाके के सबसे बड़े अस्पताल बीजीएच का सर्वोच्च पद – चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) – आज सोमवार को डॉ प्रकाश पांडे के रिटायरमेंट के बाद खाली हो गया। बता दें कि बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा संचालित है। हालांकि सेल ने सोमवार देर शाम तक चीफ मेडिकल अफसर (CMO) के नाम कि घोषणा नहीं की है, पर चुकीं कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ.बिभूति भूषण करुणामय सीनियर मोस्ट है लोग उन्हें ही इस पद का हक़दार मान रहे है।

मिलें जानकारी के अनुसार जब तक सेल प्रबंधन बीजीएच के सीएमओ के पद पर किसी सीनियर डॉक्टर के नाम की घोषणा नहीं कर देता, तब तक डॉ.बिभूति भूषण करुणामय ही प्रभारी रहेंगे। डॉ करुणामय के नाम को लेकर बीजीएच में चर्चा गर्म है। कई डॉक्टर भी है। बीजीएच के सीएमओ के पद के लिए पुरे सेल के अस्पतालों में कई उम्मीदवार है। पर डॉ करुणामय का वजन सबसे भारी है। हालांकि सेल प्रबंधन ने अभी तक सीएमओ के नाम से पर्दा नहीं हटाया है, संभवतः मंगलवार तक खुलासा हो जायेगा।

बीजीएच में सीएमओ का पद सबसे महत्वपूर्ण है। 910 बेड वाले बीजीएच इस समय बुरे हालत में है। मैनपावर क्राइसिस चरम पर है। चिकित्सा सेवा का स्तर निछले पायदान पर पहुंच गया है। इंटरनल पॉलिटिक्स हावी है। करोड़ो रूपये हर साल बीजीएच मरीजो को रेफेर करने में खर्चता है। आम जनता खफा है। लोगो का बीजीएच पर से विश्वास उठ चूका है। डॉ करुणामय को यदि बीजीएच का प्रभार मिलता है तो उनके लिए काफ़ी चुनौतियाँ भी है क्योंकि इस समय अस्पताल कई समस्याओं से जूझ रहा है।

लोगो का कहना है कि इस नाजुक घड़ी में बीजीएच को इस समय मजबूत नेतृत्व की जरुरत है। जो इस समय अपने कार्य और व्यवहार कुशलता से बीजीएच को इस अँधेरे से न सिर्फ बाहर निकाले बल्कि लोगो का खोया विश्वास फिर से स्थापित करें। बीजीएच बोकारो का लाइफलाइन है। न सिर्फ 10,000 बीएसएल कर्मी और अधिकारी इस पर निर्भर है, बल्कि पुरे जिले की जनता से साथ-साथ पड़ोसी ज़िलों से भी मरीज यहां इलाज कराने आते है।

बताया जा रहा है कि बीजीएच के सीएमओ के चुनाव में बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश की भूमिका अहम है। कुछ महीनो पहले उन्होंने अपने ऑफिस में बीजीएच के सभी डिपार्टमेंट के एचओडी को बुलाया था। अस्पताल के समस्याओ के समाधान को लेकर न सिर्फ उन्होंने चर्चा की थी, बल्कि उनमे से कई सीनियर डॉक्टरों को स्कैन भी कर लिया था। आज सोमवार को डायरेक्टर इंचार्ज दिल्ली में है और बीजीएच के सीएमओ का निर्णय होने वाला है।

बोकारो स्टील प्लांट से अक्टूबर माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए 31 अक्टूबर को मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर मुख्य प्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) श्री बी एस पोपली मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक(कार्मिक) हरि मोहन झा तथा महाप्रबंधक(कार्मिक) सहित कार्मिक विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

अक्टूबर माह में बीएसएल से कुल 07 अधिशासी तथा 40 अनधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया. मुख्य महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों के लिए निदेशक प्रभारी के सम्मेलन कक्ष में अलग से आयोजित किये गए एक विदाई समारोह में चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रभारी(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ प्रकाश पांडे को विदाई दी गई. समारोह के दौरान श्री पांडे के सेवाकाल से जुड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को स्मरण किया गया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!