Bokaro: शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व संबंधी मामलों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिले के दोनों अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), सभी अंचलाधिकारी (सीओ), भू-अर्जन पदाधिकारी आदि शामिल हुए। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दाखिल–खारिज, परिसोधन, फोर-एच, भूमि स्थानांतरण तथा अन्य राजस्व मामलों के निष्पादन में तेजी एवं पारदर्शिता लाई जाए।
रजिस्टर टू की करें औचक जांच – एसडीओ चास और बेरमो को दिए निर्देश
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एसडीओ चास और एसडीओ बेरमो अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल कार्यालयों में रजिस्टर टू का औचक निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि दाखिल–खारिज मामलों का अद्यतन संधारण सही रूप से किया गया हो और कोई भी आवेदन अनुचित कारणों से लंबित नहीं रहे।
131 लंबित भू-मापी मामलों का 30 दिनों में करें निष्पादन
उपायुक्त ने कहा कि जिले में फिलहाल 131 भू-मापी से संबंधित मामले लंबित हैं। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि 30 दिनों के भीतर इन सभी मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें। प्रदर्शन में सुधार नहीं लाने वाले अधिकारियों के प्रति कार्रवाई की जाएगी।
डीसीएलआर और सीओ करें नियमित सुनवाई
बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीसीएलआर चास – बेरमो एवं सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने – अपने राजस्व न्यायालय में मामलों की नियमित सुनवाई करें तथा न्यायालय के आदेशों को पोर्टल पर ससमय अपलोड करें। इससे पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों सुनिश्चित होंगी।
परिसोधन मामलों के निष्पादन में लाएं तेजी
उपायुक्त ने यह भी कहा कि परिसोधन पोर्टल पर दर्ज मामलों तथा फोर-एच – भूमि हस्तांतरण से संबंधित मामलों का निपटारा प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि बेवजह किसी भी आवेदन को रद्द नहीं किया जाए। हर आवेदक को समुचित सुनवाई का अवसर दिया जाए और निर्णय न्यायसंगत एवं विधि-सम्मत हो।
आम नागरिकों की शिकायतों का संवेदनशील निस्तारण जरूरी
उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंचल कार्यालयों में आने वाले आम नागरिकों के साथ शालीन व्यवहार करें, उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यालयों का व्यवहार जनता के प्रति प्रशासन की छवि को दर्शाता है, अतः जनसंपर्क और सेवा भावना को प्राथमिकता दी जाए। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, आइटी मैनेजर संजय कुमार एवं वीडियो संवाद के माध्यम से अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

