Bokaro: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट में एक युवक को स्क्रैप कॉपर केबल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान 39 वर्षीय अनूप लोहरा के रूप में हुई है। वह सेक्टर 1 सी के विकास नगर में रहता है।
प्लांट में जीरो क्राइम के ग्राफ को लेकर CISF, डीआईजी सौगत राय ने सभी कंपनी और जोनल कमांडरों को स्पेशल ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत संवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में गश्त कर रही सीआईएसएफ की टीम संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है।
इसी क्रम में शनिवार सुबह करीब 7.15 बजे अनूप लोहरा ईसीएल नंबर-3 के पास बी कंपनी स्थित बीएसएल प्लांट से 28 किलो स्क्रैप कॉपर निकालने की कोशिश कर रहा था। उस समय ड्यूटी पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर दिलीप कुमार धर और कांस्टेबल पितर कुमार ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
प्रारंभिक पूछताछ के बाद सीआईएसएफ की टीम ने आरोपी को सिटी थाने को सौंप दिया है। बरामद माल की कीमत करीब 16 हजार आठ सौ रुपये बताई जा रही है।