Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के एडीएम बिल्डिंग के सामने प्रदर्शन कर रहे विस्थापितों और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के जवानों के बीच हुए झड़प में प्रेम महतो नामक विस्थापित युवक की मौत हो गई। सीआईएसएफ द्वारा किये गए लाठीचार्ज में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी- See Video…….
गुरुवार सुबह विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने नौकरी की मांग को लेकर बोकारो इस्पात संयंत्र के एडीएम बिल्डिंग का घेराव किया। प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे और संयंत्र जाने वाली सड़क को अवरुद्ध कर रहे थे। गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी, जिससे पूरे दिन माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
झड़प के बाद हिंसा, लाठीचार्ज में प्रदर्शनकारी घायल
शाम को एडीएम गेट पर तैनात CISF जवानों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें शिबुटांड़ निवासी प्रेम महतो के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
विधायिका स्वेता सिंह ने की कार्रवाई की निंदा
घटना की सूचना मिलते ही बोकारो की विधायिका स्वेता सिंह मौके पर पहुंचीं और विस्थापितों के पक्ष में खड़ी हो गईं। उन्होंने BSL प्रबंधन और CISF की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश, अधिकारी चुप
बोकारो की उपायुक्त विजय जाधव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस को BSL प्रबंधन और CISF के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। हालांकि, BSL प्रबंधन के प्रवक्ता अब तक चुप्पी साधे हुए हैं और CISF के डीआईजी दिग्विजय सिंह फोन नहीं उठा रहे हैं।