Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

CISF बोकारो इकाई के 23 अधिकारियों का तबादला


Bokaro: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अपनी बोकारो इकाई के कुल 23 अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें उप कमांडेंट अनुपम त्रिपाठी भी शामिल हैं। सीआइएसएफ मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को जल्दी से अपने नए कार्यस्थलों में योगदान देने का आदेश दिया है। बोकारो इकाई से दो उप कमांडेंट का स्थानांतरण किया गया है, जबकि एक अन्य इकाई से एक उप कमांडेंट को बोकारो भेजा गया है।

नए स्थानों पर तैनाती

उप कमांडेंट अनुपम त्रिपाठी को पीटीपीएस पनकी यूनिट कानपुर भेजा गया है, जबकि उप कमांडेंट प्रतीक सक्सेना को ओएनजीसी जोरहाट, असम में तैनात किया गया है। उप कमांडेंट विजय कुमार को पीपीएस बवाना इकाई से बोकारो इकाई में स्थानांतरित किया गया है।

अन्य अधिकारियों के स्थानांतरण

उप कमांडेंट मान सिंह को भोपाल एयरपोर्ट से दुलहस्ती यूनिट, निपेन मनीष को एमएसीटीपी से भुवनेश्वर एयरपोर्ट, एस प्रियदर्शी को त्रिवेन्द्रम एयरपोर्ट से बीटीपीपी बक्सर, और प्रभा सिमरन सिंह को मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली मेट्रो भेजा गया है। इसके अलावा, कदम रूपेश मधुकर को बीएआरसी मुंबई से अहमदाबाद एयरपोर्ट में योगदान देने के लिए कहा गया है।

 #CISF , #BokaroUnit , #OfficerTransfers , #SecurityForces , #AnupamTripathi , #CISFTransfers , #BokaroNews , #IndianSecurity


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!