Bokaro: बोकारो टाउनशिप (SAIL-BSL Township) के सिटी सेंटर में प्लाट होल्डर्स हर साल भक्तिभाव से मां दुर्गा की पूजा करते हैं। कोरोनाकाल में सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स का पालन करते हुए इस बार यहां सादगी से मां दुर्गा पूजनोत्सव मनाया जाएगा। पूजा कमेटी की ओर से कोविड 19 गाइडलाइन के अनुरूप पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाएगा। पंडाल छोटा रहेगा पर सुन्दर बनाया जायेगा। मां दुर्गा की प्रतिमा तीन से पांच फीट ऊंची बनवाई जाएगी। ढाक बजेगा।
अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे के लिए प्रसिद्ध सिटी सेंटर पूजा पंडाल में इस बार इन सब कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह बातें सिटी सेंटर पूजा कमिटी के नए अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (मुन्ना) ने कही। उन्होंने कहा की इस बार पूजा पुरे भक्तिभाव के साथ सादगी से की जाएगी। बता दें सिटी सेंटर के पुलिस क्लब के समीप 2005 से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है। बोकारो के सिटी सेंटर इलाके के प्लाट होल्डर्स सहित जितने बड़े व्यवसाई, शोरूम मालिक, दुकानदार है वह सभी स्वेच्छा से इस दुर्गा पूजनोत्सव: में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है और सम्मलित होते है।
दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के मीटिंग में अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने इस बार दुर्गा पूजा के आयोजन के सम्बंधित यह निर्णय पारित किया है – पंडाल में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा, मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई 5 फीट होगी, कोई तोरण या स्वागत द्वार नहीं बनेगा, पंडाल किसी थीम पर आधारित नहीं होगा, पंडाल सिर्फ तीन तरफ़ से घेरा जाएगा, भोग-प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा, पूजा समिति द्वारा कोई आमंत्रण पत्र नहीं वितरित किया जाएगा।
अग्रवाल ने मीटिंग के दौरान यह भी कहा कि आवश्यक बिजली की व्यवस्था ही होगी कोई एक्स्ट्रा रौशनी नहीं होगी, 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति का प्रवेश अपेक्षित नहीं होगा, खाने पीने की कोई दुकान या ठेला आसपास नहीं लगेगा, विसर्जन जुलूस नहीं निकलेगा, जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर विसर्जन किया जाएगा, पंडाल में किसी भी समय कोई व्यक्ति बिना मास्क के नहीं होगा। पूजा कमिटी के सचिव सुरेंदर जैन, कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा के अलावा सुरेश सिंह, डॉ ए के मंडल, पप्पू सिंह, ए के सिंह, बड़ेलाल, सुनील आदि सदस्यों ने निर्णय का समर्थन किया है।