Bokaro: ज़िले का सबसे प्रीमियम शराब शोरूम ‘स्प्रिट हैक’ शनिवार रात से बंद हो गया. नई उत्पाद नीति के चलते करीब 6 महीने पहले बोकारो मॉल में खुले यह नायाब शोरूम को खाली कर शटर गिरा दिया गया. फिलहाल उत्पाद विभाग ने इस तरह के प्रीमियम शराब के शोरूम को संचालित करने पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। स्पिरिट हैक के बंद होने से शहर के पीनेवालों में खासकर ऊपर तबके के शौकीन लोगों में नाराजगी है। कुछ लोग तो सरकार को ऐसे शोरूम को बंद करने के कदम को विजनलेस बता रहे है।
शराब, बीयर और वाईन के शौकीन लोगों के लिए यह शोरूम उनकी पहली पसंद थी। बोकारो के बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी यह शराब का शोरूम आकर्षण का केंद्र था. लोग चर्चा करते थे कि बोकारो में भी दिल्ली-कोलकत्ता के लेवल का शराब का बढ़िया शोरूम है। इसके बंद होने की खबर से लोगो का कहना है कि फिर से उन्हें सड़क किनारे शराब दुकानों में धक्का खाकर बोतल खरीदनी होगी। शराब का एक अच्छा आउटलेट बंद हो गया।
शोरूम का शटर शनिवार देर रात बंद होने के पहले काफी लोगो ने खरीदारी की। उस वक़्त मौके पर स्प्रिट हैक के मालिक उमेश जैन मौजूद थे। उनके अनुसार शोरूम को बंद कर दिया गया है। नई उत्पाद नीति के अनुसार फिलहाल शोरूम सञ्चालन को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं है। उन्होंने कहा कि मेट्रोपोलिटन शहरों के तर्ज़ पर बड़े शौक से इस शोरूम को बनवाया था। ख़ुशी इस बात की है कि लोगो को यह कांसेप्ट काफी पसंद आया।
बता दें झारखंड में आज ड्राई डे है। शहर में शराब की तमाम 84 दुकानें बंद हैं। झारखंड में नई उत्पाद नीति के अनुसार दो मई से पूरे राज्य में शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी। अब शराब की बोतेलें क्यूआर कोड के साथ बिकेंगी। राज्य के सभी पांच प्रमंडल के लिए अब तक केवल दो ही थोक विक्रेता को टेंडर मिल सका है।
राज्य में झारखंड बिवरेजेजे कारपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) की छह गोदामों से पूरे राज्य में शराब की आपूर्ति होगी, ये गोदाम भी चिह्नित कर लिए गए हैं। उपाद विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर से शराब शोरूम के फिर से खुलने के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा अभी हेडक्वार्टर से इन सभी मुद्दों पर मीटिंग चल रही है।
Good product. It seems decent.