Hindi News

बोकारो हवाई अड्डे से जल्द ही शुरू होंगी उड़ानें: नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया


Bokaro: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) बोकारो हवाई अड्डे में 75 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। इस हवाई अड्डे से उड़ानें जल्द ही शुरू हो जायेंगी। उक्त बातें, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन तथा इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट में अपने उद्घाटन भाषण में कहा।

जमशेदपुर के बाद अब बोकारो एयरपोर्ट इस साल जून में व्यावसायिक परिचालन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। बोकारो हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में लगे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अधिकारियों की माने तो अगर सब कुछ ठीक रहा तो झारखंड का चौथा हवाई अड्डा बोकारो हवाई अड्डा जून से वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर देगा।

बोकारो हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक संचालन पहले चरण में बोकारो-पटना और बोकारो-कोलकाता के लिए उड़ान सेवाओं के साथ शुरू होगा। बोकारो में व्यावसायिक उड़ान सेवा शुरू होने से धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़ और कोडरमा के लोगों को काफी फायदा होगा।

वर्तमान में इन पड़ोसी जिलों के लोगों को उड़ान सेवाओं के लिए रांची, देवघर या पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जाना पड़ता है। लेकिन, अब उन्हें बोकारो के लिए महज एक घंटे की ड्राइव में विमान सेवा मिल सकेगी।

सिंधिया ने कहा कि केन्द्र सरकार झारखंड में नागरिक उड्डयन से संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि पहले झारखंड में केवल एक ही हवाई अड्डा हुआ करता था। प्रधानमंत्री ने कुछ महीने पहले देवघर में दूसरे हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण दुमका में 30 करोड़ रुपये और बोकारो हवाई अड्डे में 75 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है और इन हवाई अड्डों से उड़ानें जल्द ही शुरू हो जायेंगी। वर्ष 2014 से पहले देश में केवल 74 हवाई अड्डे सक्रिय अवस्था में थे। अब जमशेदपुर में वाणिज्यिक उड़ान शुरू होने के बाद, ऐसे हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!