Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू होने को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है। कुछ लोगो का मानना है कि एयरपोर्ट की लाइसेंस प्रक्रिया पूरी हो चुकी और जनवरी तक हवाई उड़ान बोकारो एयरपोर्ट से शुरू हो जाएगी। इन सब के बीच जमीनी स्तर पर वास्तविकता कुछ अलग है। असलियत में अभी तक उड़ान सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए (DGCA) में लाइसेंस पूरी तरह विधिवत अप्लाई ही नहीं हुआ है।
क्लीरेंस मिलना अनिवार्य
एहि नहीं, डीजीसीए तो दूर की बात है अभी तक उससे एक सीढ़ी पहले का क्लीरेंस नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation Security) से ही नहीं मिल पाया है। प्रथम चरण में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से क्लीरेंस मिलने के बाद ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) लाइसेंस के लिए डीजीसीए में अप्लाई कर सकता तब ही बात बनेगी। डीजीसीए से उड़ान संचालित करने का लाइसेंस लेने के लिए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो से क्लीरेंस मिलना अनिवार्य है।
सुरक्षा मानकों को बारीकी से देखा
एएआई के वरीय अधिकारियो के अनुसार बीतें 8 सितम्बर को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की टीम, रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल कश्यप के साथ बोकारो हवाईअड्डे का दौरा किया था। टीम के अधिकारी सुरक्षा मानकों को बारीकी देखकर वापस गए थे।
इधर बोकारो एयरपोर्ट के अधिकारियो को उनके क्लीरेंस मिलने का इंतज़ार था, पर कुछ अलग। कुछ दिनों पहले नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने क्लीरेंस के बजाये अपना ऑब्जरवेशन भेजा जिसमे कई सुधार सम्बन्धी निर्देश दिए। अब एएआई के अधिकारी सुधार करवा रहे है।
क्लीरेंस मिलने में कितना वक़्त लगेगा
बोकारो एयरपोर्ट में सुझाये गए सुधार सम्बन्धी कार्य ख़त्म होने के बाद एएआई के अधिकारी द्वारा वापस नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो को कंप्लायंस रिपोर्ट भेजा जायेगा उसके बाद ही कुछ होगा। इस बीच सरकारी कार्यालय दुर्गा पूजा, दिवाली, दशहरा और अन्य छुटियो में बंद रहेंगे। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो से क्लीरेंस मिलने में कितना वक़्त लगेगा इसका अंदाज़ा अब आप खुद लगा सकते है।
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो क्लीरेंस मिलने के बाद एएआई के सहयोग से बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL), जिसका एयरपोर्ट है, डीजीसीए में अप्लाई करेगा, वहां से टीम आकर एयरपोर्ट का निरिक्षण करेगी, अपना ऑब्जरवेशन देगी, फिर सुधार कार्य होगा और उसके बाद लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होने की संभावना बनेगी।
अधिकारियों के अनुसार लाइसेंस मिलने के प्रक्रिया और उसके बाद भी थोड़ा वक़्त लगेगा। इसलिए बोकारो एयरपोर्ट से हवाई उड़ान कब चालू होगी ? एएआई के अधिकारी के अनुसार वह भी सिर्फ कयास लगा सकते, तारीख घोषित नहीं कर सकते।