Bokaro: करीबन दो दशक बाद बोकारो टाउनशिप में नालियों को रिपेयर करने का काम इतने वृहद् पैमाने पर हो रहा है। बीएसएल (BSL) का नगर प्रसाशन विभाग पिछले कुछ महीनो में करीबन 50 किलीमीटर नालियों की रिपेयरिंग कर चूका है और कई सेक्टर में काम जारी है। बताया जा रहा था कि रिपेयरिंग के आभाव में कई जगहों पर नालियां गायब हो गई थी, जिसे फिर से बनाया जा रहा है।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान के अनुसार सीजीएम कुंदन कुमार और सिविल डिपार्टमेंट के राकेश भेलपुरी के नेतृत्व में टाउनशिप के हरेक सेक्टर में नालियों की रिपेरिंग की जा रही है। जिसमे सबसे अधिक काम सेक्टर 9, सेक्टर 15 , सेक्टर 4, सेक्टर 6, सेक्टर 8 आदि में हुआ है। फिलहाल सेक्टर 1 और 3 के कुछ जगहों पर नालियां बनाई जा रही है। बीएसएल मार्केट एरिया जैसे सिटी सेंटर, राम मंदिर मार्किट आदि में भी नालियों की रिपेयरिंग करवा रहा है।
शहर में राम मंदिर मार्किट में सड़क के किनारे नाली बनाने का काम चल रहा है। कॉफी हाउस वाले सड़क पर नालियां बननी शुरू हो गई है। जिसको लेकर काफी तोड़ फोड़ हुई है। JCB लगाकर दुकान के बाहर के चबूतरे और शेड हटा दिए गए है। कुछ दुकानदारों में नाराजगी है और उन्होंने विरोध भी किया, जिन्हें बीएसएल के जीएम ए के सिंह ने समझा-बुझाकर शांत कराया। राम मंदिर मार्केट के बीच से गुजरने वाली सड़क के दोनों ओर ड्रेन बनाया जा रहा है। सड़क चौड़ी होगी और ड्रेन दुरुस्त होगा, जिससे जलजमाव नहीं होगा।
सिटी सेंटर और सेक्टरों के मार्केट एरिया में ड्रेन को ठीक कराया जा रहा है। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि कचरा या अन्य सामग्री ड्रेन में न बहाये।