Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के आइकोनिक वीक के तहत प्लांट और टाउनशिप में अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. हाथो में बड़े-बड़े झाड़ू पकड़ रास्तों की सफाई की. झाड़ू लगाते हुए फोटोग्राफी भी हुई. अधिकारियों ने झाड़ू पकड़े और लगाते हुए फोटो खिंचवाया. कुछ अधिकारियों का झाड़ू लगाने का स्टाइल चर्चा में है.
प्लांट में स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देते हुए एक अधिकारी मोबाइल मे देखते हुए नायब तरीके से झाड़ू लगा रहे थे. इस अंदाज़ में झाड़ू लगाते हुए उनकी फोटो खींच ली गई. पर वह इतनी तन्मयता से झाड़ू लगा रहे थे की फोटो लेने वाले की तरफ उनका ध्यान भी नहीं गया. हलाकि पीछे खड़े लोग यह सब देख रहे थे. पर बड़े साहब को कौन टोकता.
संयंत्र परिसर में बोकारो स्टील प्लांट के गोल चक्कर से लेकर अधिशासी निदेशक (संकार्य) भवन तक जाने वाली रोड पर मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी एवं सेवाएं) अनिल कुमार, मुख्य महप्रबंधक (एसएफ एवं एफएस) अमरेंद्र झा, मुख्य महाप्रबंधक (ईएम डी) पी के वैशाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी) धनंजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी प्रकोष्ट) अजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) वेद प्रकाश उपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (शाप्स) जे भी शेखर सहित सीईडी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.
जेएनबी पार्क के आस-पास अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार सहित मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी(नगर सेवाएं) बी एस पोपली एवं नगर प्रशासन विभाग के अन्य अधिकारियों ने स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया.
इसके अलावे बीएसएल संचालित विद्यालयों बीआईएसएसएस-8 बी, बीआईएसएसएस-9 ई तथा बीआईवी-12 में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया.