Bokaro: बीएसएल (BSL) में जारी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज दिनाँक 21सितंबर को पूर्वाहन गांधी चौक से इस्पात भवन तक स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया. स्वच्छ भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करने तथा स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन किया गया.
स्वच्छता दौड़ को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने फ्लैग-ऑफ किया. दौड़ के आरंभ होने से पहले उन्होंने सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई. स्वच्छता दौड़ में तिवारी के साथ अधिशासी निदेशक, बीएसएल के मुख्य महाप्रबन्धक एवं वरीय अधिकारी सहित सीआईएसएफ के जवान, सेल फुटबॉल अकादमी के कैडेट्स, डीएवी-इस्पात विद्यालय तथा बीजीएच के नर्सिंग स्कूल की छात्राएँ इत्यादि शामिल हुए.
इस्पात मंत्रालय ने सेल के साथ मिलकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024
इस्पात मंत्रालय ने देश की महारत्न सार्वजनिक उपक्रम कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के साथ मिलकर आज 21.09.2024 को नई दिल्ली के नेहरू पार्क में ‘स्वच्छता दौड़’ का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने किया। सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, इस्पात मंत्रालय और सेल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्मिकों ने इस दौड़ में भाग लिया।
सेल ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक अपने संयंत्रों और इकाइयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। ‘स्वच्छता दौड़’ इस्पात मंत्रालय और सेल द्वारा स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए पहलों में से एक है।