Bokaro: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को गोमिया विधानसभा क्षेत्र के ललपनिया में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला। सोरेन ने कहा कि भाजपा अपनी पूरी ताकत झारखंड में झोंक रही है।
भाजपा की ताकत झारखंड में घुस रही है
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग आज पूरे देश की अपनी ताकत झारखण्ड में घुसा रहे है। एक तरफ गरीब, आदिवासी, मूलवासी, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक लोग हैं, और दूसरी तरफ पूंजीपतियों की जमात उड़ते-उड़ते झारखण्ड आ रही है। आने वाले चुनाव में ये लोग गांव-गांव, पंचायत-पंचायत, घर-घर में घुसेंगे और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करेंगे। हिंदू-मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा, दलित-पिछड़ा करेंगे और एक दूसरे को लड़ा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास करेंगे। हमें मिलकर इनके मंसूबों को नाकाम करना है।
भाजपा से पूछे सवाल – पेंशन और महिलाओं को सम्मान क्यों नहीं मिला?
भाजपा के लोग बताये, क्यों उनकी पूर्व सरकारों में वृद्धों को पेंशन नहीं मिला? क्यों महिलाओं को सम्मान नहीं मिला? क्यों आंगनबाड़ी, सहायिका, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया माताओं-बहनों को सम्मान नहीं मिला? क्यों बच्चियों को सम्मान नहीं मिला?
ये सम्मान देने वाले नहीं, लेने वाले लोग हैं। लेकिन चिंता नहीं कीजिए। गठबंधन की सरकार ने मजबूती से मोर्चा संभाल रखा है, हर जगह इन्हें हम लोगों ने पटकनी दी है।
आगामी चुनाव में भाजपा को फिर पटकनी देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो-तीन माह में होने वाले चुनाव में इन्हें ऐसा पटकनी देंगे कि ये दोबारा झारखण्ड में खड़े नहीं हो पाएंगे। आपका यही आशीर्वाद और साथ ही मेरी शक्ति है और यही विपक्ष की चिंता का कारण भी है।
सरकार बनते ही विपक्ष ने किया अस्थिर करने का प्रयास
सरकार बनते ही विपक्ष के लोग सरकार गिराने में लग गए। ये लोग विधायक, मंत्री को खरीदने में लगे रहे हैं। इनके पास – गरीबों को पेंशन देने का पैसा नहीं है, किसानों का ऋण माफी का पैसा नहीं है, बेटियों के पढ़ने के लिए पैसा नहीं है, गरीबों का बिजली माफ करने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन बड़े-बड़े व्यापारियों का कर्ज माफ करने का खूब पैसा इनके पास है।
कोरोना काल में चुनौतियों के बावजूद जनसेवा जारी
मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछले दो साल झारखंड कोरोना महामारी से जूझ रहा था, और इसके बाद भी विपक्ष ने हमें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। बावजूद इसके, आपकी दुआओं और समर्थन के साथ, हम आगे भी राज्य की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लाते रहेंगे।”