Bokaro: शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। पूरे इलाके में शीतलहर चल रही है। ठंडी हवा चल रही है, जिससे ठंड और बढ़ गई। बाज़ार सुबह देर से खुल रहे हैं और शाम को जल्दी बंद हो रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, बोकारो में इन दिनों अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। लगभग 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा ने ठंड और बढ़ा दी। धूप से भी ठंड से ज़्यादा राहत नहीं मिली। लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे हुए दिखे, और बाज़ारों में ऊनी टोपी, मफलर, थर्मल वियर और दूसरे गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है।

ठंड बढ़ने के साथ ही हीटर, ब्लोअर और वार्मर की बिक्री में तेजी आई है। शहर के चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों और ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव व अंगीठी जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आ रहे है। गांवों में पत्ती, पराली, उपले और लकड़ी का सहारा लिया जा रहा है।
चिकित्सको ने बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखने की सलाह दी है। बुजुर्गों को नियमित स्वास्थ्य जांच, दवाओं की समीक्षा और बाहर निकलते समय कान-मुंह ढकने की जरूरत है। वहीं बच्चों को ऊनी कपड़े पहनाएं, पर्याप्त पानी पिलाएं और रोजाना हल्का व्यायाम कराएं, ताकि सर्दी से बचाव हो सके।

