Hindi News

महाकाली पूजनोत्सव में झलका मिथिला का रंग, बोकारो में श्रद्धालुओं ने की मां काली की भक्ति


Bokaro: बोकारो के सेक्टर-2डी स्थित श्यामा माई मंदिर में आयोजित दो दिवसीय महाकाली पूजनोत्सव शुक्रवार को भव्य तरीके से संपन्न हुआ। मैथिली कला मंच काली पूजा ट्रस्ट के तत्वावधान में इस पूजा का आयोजन हर वर्ष वैदिक और तांत्रोक्त पद्धति से किया जाता है। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहां भक्ति गीतों और संगीत के मधुर वातावरण में भक्तों ने मां काली की पूजा की। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x    

ख्यातिप्राप्त कलाकारों की प्रस्तुतियों से सजी सांस्कृतिक संध्या 
पूजनोत्सव के पहले दिन, गया घराने के पंडित कृष्ण मोहन पाठक, वरिष्ठ तबलावादक बच्चनजी महाराज, अरुण पाठक, हरेकनाथ गोस्वामी, और शाश्वत ठाकुर जैसे कलाकारों ने भक्ति गीतों से समां बांधा। मधुबनी के कलाकार विलटराम और उनके दल ने शहनाई वादन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे मंदिर परिसर में श्रोताओं ने इस संगीत मय शाम का आनंद लिया, जो भक्तिरस से सराबोर था।

दूसरे दिन रंजना झा की गायकी ने दर्शकों का मन मोहा 


दूसरे दिन, पटना की प्रसिद्ध गायिका रंजना झा ने जगदंब कने तकियौ एम्हरो, डमरुआ हे गौरा लिए गेल चोर जैसे गीतों से दर्शकों को भक्ति में डुबो दिया। उनके शिष्य अमन आनंद ने भी भगवती गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। कृष्णा तुलसी और शाश्वत ठाकुर ने भी भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर वाहवाही बटोरी। संगीत की संगति में तबले पर प्रवीर कुमार, सिंथेसाइज़र पर राजेन्द्र, ढोलक पर विश्वनाथ गोस्वामी, और परकशन पर दिव्य चेतन शामिल रहे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन विवेकानंद झा ने किया। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x    

वसुंधरा परिवार के तीन दिवसीय काली पूजा महोत्सव का समापन  


वसुंधरा परिवार द्वारा बोकारो के सेक्टर-3बी में आयोजित तीन दिवसीय काली पूजा का समापन शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ। यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम रहा, जहां स्थानीय श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों और मां काली की जय-जयकार के साथ जुलूस निकालकर टू टैंक गार्डन में प्रतिमा का विसर्जन किया। पूजा स्थल पर हर दिन पूजा, हवन, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x    

महिलाओं ने निभाई सिंदूर खेला की रस्म 
इस पूजा में महिलाओं ने सिंदूर खेला की रस्म निभाई, जिसमें उन्होंने सिंदूर समर्पित करने के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाया। वसुंधरा परिवार ने मनोरंजक कार्यक्रम जैसे चित्रांकन और अंताक्षरी का भी आयोजन किया, जिसमें बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया। पंडित धनंजय चक्रवर्ती ने पूरे पूजनोत्सव का संचालन किया।

आकर्षक सजावट और भक्ति-भाव का अनोखा संगम 
पूरे कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा गली की सजावट मनमोहक रही। टिमटिमाती लाइटों के बीच माता काली की प्रतिमा स्थापित की गई, जहां श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। इस महोत्सव को सफल बनाने में वीके झा, अर्जुन प्रसाद सिंह, एसपी मिश्रा, और अन्य स्थानीय निवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x    

#बोकारो #कालीपूजन #रंजना_झा #वसुंधरा_परिवार #मिथिला_धरोहर #कालीपूजा #मां_काली


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!