Bokaro: टीकाकरण को गति देने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आम जनों को कोविड टीका लगाने के लिए जागरूक करने के लिए अब गांवों में टीका सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गांव के लोगों को कोविड टीका लगाने से होने वाले फायदे के संबंध में विस्तार से बताया जाएगा। इस बाबत उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले के वरीय पदाधिकारियों/प्रखंड विकास पदाधिकारी – अंचलाधिकारी को जरूरी दिशा – निर्देश दिया है।
70 फीसद से कम टीकाकरण वाले गांवों/पंचायतों में होगा आयोजन
जिला प्रशासन ने वैसे गांवों/पंचायत जहां कोविड टीकाकरण 70 फीसद से कम है। वहां कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए टीका सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ऐसे गांवों/पंचायतों की मैपिंग करने उन्हें कलर कोडिंग कर टीका सभा के लिए तिथि निर्धारित करने को सभी बीडीओ/सीओ/एमओआइसी को कहा गया है। उल्लेखनीय हो कि, राज्य सरकार ने आगामी 15 जनवरी तक कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज को शत प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है।
डोर टू डोर टीकाकरण अभियान चलाने का भी निर्देश
जिले के वैसे गांवों/पंचायत जहां टीकाकरण कार्य 70 फीसद से ज्यादा हुआ है। उन क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां डोर टू डोर टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत सभी बीडीओ/सीओ/एमओआइसी को निर्देश दे दिया गया है। सभी टीकाकरण टीम को सक्रिय करने एवं माइक्रो प्लान बनाने को कहा गया है।
कोविड टीका को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए जिन गांवों/पंचायतों में 70 फीसद से कम टीकाकरण हुआ है, वहां टीका सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा में ग्रामीण, स्थानीय प्रतिनिधि/पदाधिकारी, मेडिकल टीम आदि शामिल होंगे। वहीं, डोर टू डोर टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा, जहां 70 फीसद से ज्यादा टीकाकरण हुआ है। इस बाबत संबंधित वरीय पदाधिकारी/बीडीओ – सीओ, एमओआइसी को जरूरी निर्देश दे दिया गया है।