Bokaro: जिला आयुष कार्यालय बोकारो द्वारा जिले के दो प्रखंडों चास एवं नावाडीह प्रखंड में प्रखंड आयुष मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला दो दिवसीय होगा, जिसकी शुरूआत 26 नवंबर एवं समापन 27 नवंबर को होगी। चास प्रखंड के रामरूद्रा प्लस टू विद्यालय, जोधाडीह मोड़ एवं नावाडीह प्रखंड के स्व. विनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह में प्रखंड आयुष मेला का आयोजन होगा। इसको लेकर जिला आयुष कार्यालय तैयारी में जुटा है।
इस बाबत बुधवार को जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा. राम नारायण कारक ने बताया कि प्रखंड आयुष मेला में आयुर्वेदिक होमियोपैथिक तथा यूनानी का चिकित्सा एवं दवा मुफ्त में आम जनों को दी जाएगी। इस मेले में पहुंचने वाले लोगों को अन्य सभी तरह की बीमारियों का उपचार किया जाएगा। साथ ही, आम जनों को जागरूक भी किया जाएगा। लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए योग का भी प्रशिक्षण मौके पर दिया जाएगा।