Education

GGSESTS इंजीनियरिंग कॉलेज के 32 छात्रों का महाराष्ट्र के कंपनी ने किया कैंपस सिलेक्शन


Bokaro: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस के छात्रों का मंगलवार को कैंपस इंटरव्यू हुआ। जिसमें काफी संख्या में कालेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्तिथ आटोमेटिव व इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी धूत ट्रांस्मिशन्स प्रा. ली. के एचआर. अधिकारी रघुनाथ पाठक व सहायक अधिकारी विनायक मुले ने छात्रों के प्रेज़ेन्टेशन का अवलोकन किया तथा विचारों का पारस्परिक आदान-प्रदान किया।

इस ‘रिक्रूटमेंट ड्राइव’ में 32 छात्रों का कंपनी ने चयन किया। कालेज के ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी डा. राजीव कांत, आई. आई. आई. सेल अधिकारी प्रा. विकास कुमार जैन और डा. अरुण प्रसाद बर्णवाल ने कंपनी अधिकारियों का स्वागत करते हुए, कार्यक्रम का आरंभ सुबह 10:30 बजे किया। तद्उपरांत पावर पाइंट प्रेज़ेन्टेशन का दौर चला, जिसके बात छात्रों के साक्षात्कार लिये गये।

कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार के नेतृत्व में डा. राजीव कांत, प्रा. विकास कुमार जैन, डा. बर्णवाल, प्रा. सलीम अहमद, प्रा. उत्तम कुमार दास, प्रा. गौरव कुमार, ए. ओ. श्रीमती पल्लवी प्रसाद, कैंपस केयरटेकर गुरमेल सिंह तथा अन्य के योगदान और धूत ट्रांस्मिशन्स प्रा. ली. के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने कंपनी को धन्यवाद तथा कालेज और छात्रों को बधाई देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!