Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कोक ओवन स्थित कोक साइट पर शुक्रवार को मजदूर दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सेल कर्मियों और ठेका मजदूरों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने कहा कि सांसद ढुलू महतो जनसमस्याओं को लेकर पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। बोकारो वासी, सेल कर्मी और ठेका मजदूर बिना झिझक अपनी समस्याएं सांसद के समक्ष रखें, समाधान के लिए वे तत्पर हैं।
गोप ने बताया कि ठेका मजदूरों के शोषण से मुक्ति दिलाने हेतु सांसद की पहल पर बीएसएल में चार सदस्यीय शिकायत निपटारा कमेटी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक (आईआर) कर रहे हैं। पीड़ित मजदूर इस समिति को अपनी लिखित शिकायत दे सकते हैं – छंटनी का डर नहीं होगा, यह प्रबंधन ने भी स्पष्ट किया है।
उन्होंने कहा कि प्लांट के अंदर मजदूरों की स्थिति उनकी वेशभूषा से जाहिर होती है। उन्हें न्याय और सम्मान देना जरूरी है। इसी क्रम में सांसद के प्रयास से बीएसएल ने दो सर्कुलर जारी किए हैं। बीपीएससीएल से भी जल्द सर्कुलर जारी होने की संभावना है। बैठक में कई वरिष्ठ कर्मी उपस्थित थे।