Bokaro: उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. ने रविवार को चास प्रखंड के कुर्रा पंचायत के विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-आर) के तहत लंबित आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुकों को आवास निर्माण कार्य अविलंब पूरा करने को कहा। कहा कि किस्त का भुगतान कर दिया गया है। इसके बावजूद भवन निर्माण कार्य अधूरा है।
डीडीसी ने लाभुकों से बात कर आवास निर्माण कार्य नहीं करने के कारणों की भी पड़ताल की। उन्होंने आवास निर्माण शुरू कर अविलंब पूरा करने को कहा। कहा कि इसकी नियमित निगरानी की जाएगी। उन्होंने परियोजना पदाधिकारी, पीएमएवाई के जिला समन्वय आदि को नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने ग्राम के कई लंबित आवासों का निरीक्षण कर लाभुकों के साथ बात की और जरूरी दिशा निर्देश दिया।
मौके पर नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे समेत अन्य उपस्थित थे।