Hindi News

कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराएं मैट्रिक-इंटर परीक्षाः उपायुक्त, बोकारो


Bokaro: जिला परिषद सभागार में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिले में आगामी 14 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक – इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा पदाधिकारी, सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों,प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी – थाना प्रभारियों आदि के साथ बैठक की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा आदि उपस्थित थे।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 25,135 है। जबकि, इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 21228 है। जिले में मैट्रिक परीक्षा को लेकर कुल 66 केंद्र एवं इंटर परीक्षा के लिए 42 केंद्र बनाया गया है। प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं/ओएमआर सीट को रखने के लिए संबंधित प्रखंड के राष्ट्रकृत बैंक एवं कोषागार को चिन्हित किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि जहां प्रश्न पत्र रहेगा, वहां किसी तरह की कोई कोताही नहीं हो। सभी जगह सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका/ओएमआरसीट रहेंगे, इसे सुनिश्चत करें। परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली/पर्याप्त रौशनी/शौचालय/पेयजल आदि की व्यवस्था हो, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

प्रश्न पत्र ले जाने वाले दंडाधिकारी/पुलिस बल ससमय अपने प्रखंड के स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र/उत्तर पुस्तिका/ओएमआर सीट लेंगे और परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। बीडीओ/सीओ सभी परीक्षा केंद्रों का स्वयं निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेंगे।

झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) से प्राप्त गाइड लाइन को सभी केंद्राधीक्षक पढ़ लें। गाइड लाइन के अनुरूप ही परीक्षा का संचालन करना है। किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो। छोटी- मोटी सभी कार्य को वर्कआउट कर लें। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा को संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा – निर्देश दिया।

मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा ने कहा कि मैट्रिक – इंटर परीक्षा को लेकर भी संबंधित थाना प्रभारी अलर्ट मोड में रहेंगे। परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेवारी है। जिन्हें भी जो दायित्व दिया जाएगा। वह उसका शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करेंगे।

मौके पर सभी बीडीओ/सीओ – थाना प्रभारी, केंद्रों के केंद्राधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!