Bokaro: सेल एससी-एसटी इमप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट ने अध्यक्ष शम्भु कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो जेनरल अस्पताल के डॉo बिभूति भूषण करुणामय को चीफ़ मेडिकल ऑफिसर, चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवाएँ, बोकारो स्टील प्लांट का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी ।
शम्भु कुमार ने बताया कि डॉo बिभूति बहुत ही संघर्ष करके आज मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद तक पहुँचे हैं । डॉक्टर साहब के पिताजी पूर्वी सिंघभूम के गालुडीह प्राथमिक विद्यालया के हेडमास्टर थें। डॉo बिभूति घाटशिला कॉलेज, घाटशिला से इंटर की पढ़ाई करने के पश्चात दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की और फिर पीएमसीएच, पटना से पोस्ट ग्रेजुएशन किया ।
डॉo बिभूति ने मई, 1997 में बीजीएच में बतौर मेडिकल ऑफिसर नियोजन प्राप्त किया और तभी से वह बीजीएच में अपनी सेवा देते आ रहे हैं । विदित हो कि डॉo बिभूति के परिवार में सभी लोग डॉक्टर हैं । उनकी पत्नी झारखंड सरकार में सहायक सिविल सर्जन हैं और उनके दो बेटे भी डॉक्टर हैं ।
डॉo बिभूति ने कहा कि बीजीएच में चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाया जाएगा, डॉक्टर की कमी दूर की जाएगी और कर्मचारियो को और सुविधा देने का प्रयत्न किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से फेडरेशन के अशोक प्रसाद उपाध्यक्ष, सुनील किस्कु महासचिव, राकेश कुमार उपकोषाध्यक्ष, एसएमएस-2/सीसीएस उपाध्यक्ष रणधीर कुमार मौजूद रहे।