Bokaro: भारतीय जनता पार्टी (BJP) परिवार ही ऐसा कर सकती है, जो एक चाय वाले को प्रधानमंत्री और एक साधारण दलित के बच्चे को झारखण्ड में विधायक दल का नेता बना सकती है। बाकी राजनितिक पार्टियों में यह तय रहता है की किसको बनना है, उनमे वंशवाद चलता है। दूसरे राजनितिक पार्टियों में बड़े नेताओ के परिवार के बच्चे ही ऐसे महत्वपूर्ण पदों पर आतें है। यह बातें नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने शुक्रवार को कहीं।
विधायक चंदनक्यारी अमर बाउरी ने यह भी कहा कि भाजपा ने बाबा साहब आंबेडकर के लिखे हुए संविधान का सम्मान किया है। वंचित, शोषित, दलित, आदिवासी को आगे लाने का काम भाजपा कर रही है। मुझ जैसे लोगो को जनता की आवाज़ बनने का मौका दे रही है। कांग्रेस ने 50 साल के शासन में दलितों और पिछड़े वर्गों को सिर्फ वोट का आधार बना कर रखा। उनके भावना के साथ खिलवाड़ किया।
अमर बाउरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि – कांग्रेस-झामुमो के पेट में आखिर दर्द क्यों ?
कांग्रेस-झामुमो (Congress-JMM) ने वर्षों तक दलित-वंचित-शोषित-आदिवासी को मात्र वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है और इस समाज को जान कर शोषित व अभाव में रखा। समाज के इस वर्ग को यह मात्र अपनी सभा की भीड़ बढ़ाने, दरी लगाने और झंडा व डंडा उठाने तक ही सीमित रखना चाहते हैं।
अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस-झामुमो “गठबंधन सरकार” के क्रियाकलापों को झारखंड की जनता देख और समझ रही है, 2024 में जवाब मिलेगा। बीते 4 वर्षों तक जिस प्रकार से ही सरकार ने भ्रष्टाचार और तानाशाही करने का काम किया है, उसके खिलाफ जोरदार आवाज उठाई जाएगी। मैं यह दावा करता हूँ कि राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट पर पार्टी जीत दर्ज करेगी।