Bokaro: बोकारो में कांग्रेस पार्टी (Congress) ने अभी तक विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन शुक्रवार को श्वेता सिंह ने कांग्रेस के नाम पर नामांकन फॉर्म खरीदकर चुनावी माहौल गरमा दिया है। कांग्रेस में प्रत्याशी चयन में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंजूर अंसारी, और श्वेता सिंह टिकट के मुख्य दावेदार हैं, और दिल्ली में वरिष्ठ नेताओ के लगातार संपर्क में हैं।
2019 के अनुभव के आधार पर तैयारियां
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने 2019 के चुनावी अनुभव और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए श्वेता सिंह को नामांकन पर्चा खरीदने की सलाह दी है ताकि असमंजस की स्थिति में वह तैयार रहें। इस बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने गठबंधन में कांग्रेस की स्थिति पर सवाल उठाते हुए मंटू यादव की उम्मीदवारी पर जोर दिया है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
झामुमो नेताओं का मंटू यादव के पक्ष में समर्थन
कांग्रेस द्वारा पार्टी उम्मीदवार का चयन नहीं कर पाने की स्तिथि में, झामुमो नेताओं ने दो बार चुनाव लड़ चुके मंटू यादव को इस बार इंडिया गठबंधन से मैदान में उतारने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि मंटू यादव का क्षेत्र में मजबूत जनाधार है और उन्हें जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है। झामुमो के नेताओं ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे से अनुरोध किया है कि बोकारो सीट पर विचार कर मंटू यादव को मजबूत उम्मीदवार बनाया जाए। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1
#BokaroElection #CongressCandidate #ShwetaSingh #MantuYadav #JharkhandPolitics #JMM