Hindi News

अभियान चलाकर सदस्यों को संघ से जोड़े: उपायुक्त, बोकारो


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श्री कुलदीप चौधरी ने सिद्धो – कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि. बोकारो की निदेशक पर्षद की पहली बैठक की।

बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती स्वेता गुड़िया, विधायक प्रतिनिधि बेरमो मिथिलेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी श्री हेमंत शेखर समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न पैक्सो के अध्यक्ष/सदस्य आदि उपस्थित थे।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने निदेशक पर्षद सदस्यों का परिचय प्राप्त किया। बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी को अभियान चलाकर संघ में सदस्यों को जोड़ने का निर्देश दिया। कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कृषि आधारित कार्यों से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करना है एवं स्वनिर्भर बनाना है।

बैठक में सिद्धो – कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि. के माध्यम से कैसे किसानों को जोड़कर उनके आय को बढ़ाया जा सकता है, जिले में कौन से कृषि उत्पाद में बढ़ोतरी की संभावना/कोल्ड स्टोरेज/प्रोसेसिंग यूनिट आदि अधिष्ठापन की जरूरत है,इस पर चर्चा हुई।

जेएसएलपीएस के डीपीएम श्रीमती अनिता केरकेट्टा ने जिले में महुआ/कटहल का वैल्यू एडेड करने, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सहयोग/प्रशिक्षण देने की बात कहीं। वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी ने लेमन ग्रास/मशरूम/टमाटर जैसे उत्पादों का वैल्यू एडेड करने को कहा।

एलडीएम श्री संजीव कुमार ने कृषि अधारभूत संरचना के विकास को लेकर अनुदानित दर पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराने,नाबार्ड के डीडीएम फिलेमन बिलांग द्वारा कोल्ड स्टोरेज निर्माण आदि की बात कहीं। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को अगली बैठक में प्रस्ताव तैयार कर पीपीटी माध्यम से प्रदर्शित करने को कहा।

बैठक में उपस्थित जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार ने कहा कि सिद्धो – कान्हो कृषि एवं वनोपज योजना सरकार की महत्ती योजना है। 75 फीसदी आबादी कृषि पर आधारित है। हमें इसे समृद्ध करना है, उन्होंने महुआ उत्पादन से जुड़े किसानों की आय में बढ़ोतरी को लेकर नेट लगाने का सुझाव दिया।

ऐसा करने से महुआ उत्पादन में बढ़ोतरी होगी,इससे जुड़े किसानों को भी आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने ऐसे किसानों के क्षेत्र/गांव आदि को चिन्हित कर उसका आंकलन करने कितने किसान इससे जुड़े हैं, कितने किसानों की दिलचस्पी/रूझान इस कार्य में है, देख प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधियों क्रमः मिथिलेश तिवारी, हेमंत शेखर ने भी अपने – अपने सुझाव दिया। जिसे सूचिबद्ध किया गया। उपायुक्त ने मासांत तक सभी सदस्यों एवं लाइन विभागों के वरीय पदाधिकारियों/प्रगतिशील किसानों आदि को लेकर एक जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित करने का जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया।

इससे पूर्व, बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती स्वेता गुड़िया ने क्रमवार निदेशक पर्षद के सदस्यों को सिद्धो – कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि. की बैठक में एजेंडो से अवगत कराया। संघ के गठन एवं कार्य इसके उद्देश्यों को विस्तार से बताया।

मौके पर चास,चंदनकियारी,गोमिया,पेटरवार,कसमार आदि प्रखंडों से संबंधित पैक्सों के अध्यक्ष/सदस्य, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जितेंद्र कुमार,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार,पुष्पेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!