Bokaro: बीएसएल सतर्कता विभाग ने तीन माह के अभियान और सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत बोकारो जनरल हॉस्पिटल नर्सिंग स्कूल सभागार में अंग्रेज़ी और हिंदी भाषाओं में वाक-पटुता प्रतियोगिता का आयोजन किया।
अधिकारियों ने साझा किए विचार
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (प्रभारी) डॉ. विभूति करुणामय मौजूद रहे। उन्होंने नैतिक मूल्यों, ईमानदारी और सतर्कता के महत्व पर बल दिया। वहीं मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ श्री ज्ञानेश झा ने विद्यार्थियों को जीवन में पारदर्शिता और अनुशासन अपनाने के लिए प्रेरित किया।

छात्रों ने दिखाई वक्तृत्व कला
कुल 27 नर्सिंग विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक एजीएम (अस्पताल सेवाएँ) सुश्री कैरोल शर्मा ने छात्रों की सराहना करते हुए उनकी तैयारी और उत्साह को सराहा।
विजेताओं को मिला सम्मान
अंग्रेज़ी प्रतियोगिता में अनु प्रिया ने प्रथम, अन्नु झा ने द्वितीय और तनुश्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि अर्चना कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला। हिंदी में संजीवनी प्रथम, आस्था कुमारी द्वितीय और राज नंदनी तृतीय स्थान पर रहीं। गायत्री कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला।
पारदर्शिता और ईमानदारी की दिशा में पहल
कार्यक्रम का संचालन चित्रा पराशर ने किया। यह आयोजन बीएसएल में सतर्कता को सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने और नैतिकता व पारदर्शिता को बढ़ावा देने का एक सार्थक प्रयास रहा।
