Bokaro: आज संविधान दिवस के अवसर पर सेल एससी – एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने अध्यक्ष शम्भु कुमार की अध्यक्षता में “संविधान पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन नगर सेवा भवन के समीप अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर किया । संचालन सुनील किस्कु महासचिव ने किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत रत्न बाबा साहब के प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया संविधान का प्रस्तावना पढ़ा गया । इस अवसर पर एचआरडी के मुख्य महाप्रबंधक निरंजन कुमार मुख्य अतिथि थें । विशीष्ठ अतिथि के रूप में एम के राजन महाप्रबंधक एसएमएस – न्यू, बोकारो जेनरल अस्पताल के डॉ मुक्तेश्वर रजक, डॉ आर के गौतम, अशोक प्रसाद सहायक प्रबन्धक, मंजीत रानी सहायक प्रबन्धक मौजूद रहे । चूँकि अवसर संविधान दिवस का था इसलिय फेडरेशन ने अतिथियों का स्वागत संविधान की पुस्तक और गुलदस्ता देकर किया।
मुख्य अतिथि निरंजन कुमार एवं समस्त विशिष्ठ अतिथियों ने भारत के संविधान के महत्व एवं जरूरत पर प्रकाश डाला । वक्ताओ ने कहा कि हमारा देश आजादी के बाद से ही संविधान से चलता आया है और आगे भी संविधान से ही चलेगा। शम्भू कुमार ने संविधान पर चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न डॉo भीम राव अंबेडकर को संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया था उन्होने संविधान का निर्माण किया तथा लिखित संविधान को 26 नवम्बर, 1949 को अंगीकृत किया गया । उन्होने कहा संविधान सभी को अवसर एवं जीवन की समानता का अधिकार देता है। संविधान में हमारे संविधान निर्माताओं की दूर-दृष्टि का समावेश है। यह हमें हमारे मूल अधिकार देता है, लेकिन इनके साथ ही संविधान हमें हमारे कर्तव्यों की शिक्षा भी देता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फेडरेशन से राकेश कुमार, महेंद्र राम, आनंद कुमार रजक, एस एस प्रियदर्शी, अशोक कुमार, सिकंदर टोप्पो, सिद्धार्थ सुमन, शिवबहादुर, पंकज कुमार दास, नबनांदेश्वर हेम्ब्रम, विशेश्वर रजवार, अमन बास्के, रंगलाल मांझी, फुलचंद मांझी, नकुल हेम्ब्रम, दिलीप कुमार, ओमप्रकाश, अशोक मांझी, विजय मुर्मू, कोको मांझी, मुकेश कुमार, राजकुमार भारती, राजीव तामूडिया, मृतुंजय दास, रोशन कांगोडी, हुबलल मुर्मू आदि मौजूद रहे ।