Hindi News

संविधान दिवस: सरकारी कार्यालय में कर्मियों ने ली संविधान के अनुपालन का संकल्प


Bokaro: संविधान दिवस पर जिला मुख्यालय/सभी प्रखंड मुख्यालयों में वरीय पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों/कार्यालय कर्मियों को शपथ दिलाया गया। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में वरीय पदाधिकारियों, कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों ने संविधान द्वारा दिए अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है, जिस दिन भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवंबर 1949 को इसे अपनाया गया था। सरकार ने 19 नवंबर, 2015 को राजपत्र अधिसूचना की सहायता से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था। उन्होंने संविधान दिवस की सभी को बधाई दी।

मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि यह हमारा सवोर्च्च राष्ट्रीय दायित्व है कि हम अपने व्यक्तिगत और सामुदायिक जीवन में संविधान की भावना के प्रति ईमानदार रहे। हमें अपने व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी बनाए रखनी चाहिए, संवैधानिक निकायों और प्रक्रियाओं का सम्मान होना चाहिए।

समाहरणालय में पदस्थापित पदाधिकारी/अधिकारी एवं कर्मियों को संविधान के प्रति भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा, उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए, दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई।

मौके पर एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला शिक्षा पदाधिकारी निलम आइलिन टोप्पों, जिला सूचना पदाधिकारी धनंजय कुमार आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!