Bokaro: बोकारो विधायक बिरंची नारायण के अनुशंसा से सेक्टर-5 व मांझी टोला के बीच गरगा नदी पर नया पुल बनेगा। इस पूल के बनने से चीरा चास प्रोजेक्ट- 4, प्राप्ति स्टेट, बंजारा कोआपरेटिव आदि आसपास के इलाके में रहनेवाले लोग अब सेक्टर-5 से सीधे आना-जाना कर सकेंगे। यह पुल आशा लता के उलटे तरफ चिन्मय मिशन केंद्र के सामने संपर्क पथ को चीरा चास से जोड़ेगी।शुक्रवार को पुल बनाने वाली स्फर्स इंडस्ट्रीज रांची के साथ ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता ने स्थल का निरक्षण किया। बताया जा रहा है कि चीरा चास के स्थानीय लोगो ने बोकारो विधायक के समक्ष इस पुल की मांग रखी थी। उन्होंने विधायक को अपनी तकलीफ साझा करते हुए बताया था कि उन्हें पांडेय पुल होकर काफी घूमकर आना पड़ता है। बुजुर्गो को काफी तकलीफ होती है।
एहि नहीं चीरा चास का यह हिस्सा जो पीछे था अब सेक्टर-5 से जुड़ जाने के बाद फ्रंट में आ जायेगा। उस इलाके के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को गति मिल जाएगी। बिरंची नारायण के अनुशंसा से मुख्यमंत्री पुल पुलिया योजना के तहत आज स्थल का निरक्षण स्फर्स इंडस्ट्रीज रांची के साथ ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार व अभियंता श्यामसुंदर दास ने किया।उनके साथ मे भाजपा जिला महामंत्री सह विधायक प्रतिनिधि सजंय त्यागी उपस्थित थे। बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि चास शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सेक्टर 5 व मांझी टोला को जोड़ने के लिए गरगा नदी पर बनने वाले उच्चस्तरीय पुल एक महत्वपूर्ण पुल होगा जो विकास में अहम भूमिका निभाएगा।