Bokaro: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग के माध्यम से किए गए कार्यों एवं आगे की योजना की समीक्षा को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार ने किया।
Click here to join: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी,अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
समीक्षा क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के सचिव श्री संतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए बेहतर कार्य हो रहा है,इसे आगे भी जारी रखना है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) का व्यापक प्रचार – प्रसार करने को कहा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का मतदान दिवस के दिन टर्न आउट हो।
मतदान केंद्रों पर आयोग द्वारा क्या – क्या व्यवस्था किया गया है,इसकी जानकारी मतदाताओं को होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को नोडल बनाकर उन्हें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय करने की बात कहीं। साथ ही,ट्राइबल क्षेत्रों (टफ एरिया) में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जारी रखने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व, समीक्षा क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब तक किए गए कार्यों एवं आगे की योजना की संक्षिप्त जानकारी दी। बताया कि लगातार वैसे पोकेट्स को चिन्हित कर जहां मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है,वहां जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। स्कूल,कालेज,कौशल प्रशिक्षण केंद्र आदि में अध्ययनरत बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
पिछले दिनों बेरमो-फुसरो में सीसीएल के साथ एवं बीएसएल के द्वारा आयोजित दो दिवसीय बसंत महोत्सव में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई। जिले भर में 1755 बूथ जागरूकता समूह (बीएजी) का गठन किया गया है। वहीं,आगामी 18 अप्रैल को इलेक्शन कार्निवल का भी भव्य आयोजन प्रस्तावित है।जिसमें सभी वर्ग के लोगों का जुटान होगा।
उधर,समीक्षा क्रम में स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के सचिव को कोषांग के माध्यम से मतदाता जागरूकता को लेकर किए गए कार्यक्रम/गतिविधियों के संबंध में विस्तार से बताया। कहा कि अब तक 1051 कार्यक्रमों/गतिविधियों का आयोजन किया गया है। जिसमें शहरी मतदाताओं के बीच विभिन्न गतिविधि के माध्यम से मतदाता जागरूकता, रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बीच बैठक,मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च,ई- रिक्सा (टोटो) रैली,जागरूकता बैठक,विद्यालयों में कार्यक्रम,रैली,रंगोली-मेहंदी-चित्रकारी प्रतियोगिता,मतदाता प्रतिज्ञा,रात्रि चौपाल,विभिन्न माल,पेट्रोल पंप, सरकारी कार्यालयों/संस्थानों पर सेल्फी स्टैंड,हस्ताक्षर स्टैंड आदि का अधिष्ठापन,पीवीजीटी बहुल क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधि का आयोजन आदि शामिल है।
उन्होंने क्रमवार मतदान दिवस से पूर्व तक प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी। मौके पर विभिन्न आडियो – विजुअल क्लिप दिखाकर हुए गतिविधि की जानकारी दी गई। मतदान केंद्र के लिए टेकनोलाजी/सस्टेनेबिलिटी/स्पोर्ट्स, कल्चरल डाइवर्सिटी,हिस्टोरिकल हेरीटेज एवं वोमेन इंपावरमेंट आदि थीम को बताया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन स्वीप के वरीय नोडल पदाधिकारी श्री सौरव भुवानिया ने दिया।