Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से जुड़े ठेका श्रमिकों की समस्याएं जनता दरबार में सामने आईं। स्टेशन रोड कुर्मीडीह निवासी ठेका श्रमिक रघुनाथ गोरांई ने उपायुक्त अजय नाथ झा के समक्ष दुर्घटना के बाद समुचित उपचार और आर्थिक सहायता न मिलने की शिकायत रखी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
हादसे में खोए दोनों पैर, परिवार संकट में
रघुनाथ ने बताया कि बीएसएल के ठेका कंपनियों के माध्यम से प्लांट में कार्य करने के दौरान वह गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में उनके दोनों पैर कट गए, जिसके बाद लंबे इलाज की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा तय नियमों का पालन नहीं किया जा रहा और न ही किसी प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है। इस स्थिति में परिवार के भरण-पोषण की समस्या भी खड़ी हो गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उपायुक्त का कड़ा रुख
मामले को गंभीर मानते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि बीएसएल में कार्यरत प्रत्येक कर्मी – चाहे वह स्थायी हो या ठेका श्रमिक – बीएसएल परिवार का हिस्सा है। इसलिए दुर्घटना की स्थिति में इलाज और सहयोग देना प्रबंधन की नैतिक जिम्मेदारी है।
स्पष्ट नीति बनाने के निर्देश
उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को ऐसे मामलों में संवेदनशीलता दिखाने और ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही एक स्पष्ट नीति बनाने पर जोर दिया, ताकि हर कर्मी को यह भरोसा मिल सके कि संकट की घड़ी में संस्थान उनके साथ खड़ा है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को मामले की जांच करने और BSL प्रबंधन से पत्राचार करने का आदेश भी दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x