Bokaro: ज़िले में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार से हर दिन मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है। सरकार और प्रसाशन लोगो को मास्क पहनने की अपील कर रहा है। फिर भी काफी लोग सड़को और भीड़-भाड़ वाले इलाको में बेपरवाह घूमते दिख रहे है। अगर जल्द ही लोग सजग नहीं हुए, तो जिस रफ़्तार से वायरस फैल रहा है, आने वाले कुछ ही दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हज़ार में हो जाएगी।
सोमवार को 95 नए संक्रमित रोगी पाए गए। बोकारो के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 328 हो गई है। एक व्यक्ति डिस्चार्ज हुआ है। जिला स्वास्थ विभाग टेस्टिंग की रफ़्तार बढ़ा रहा है। कई डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए है। वायरस से कई बैंक और बीएसएल कर्मी भी इन्फेक्टेड हुए है।