Bokaro: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस की नई लहर की खबर आ रही है। झारखण्ड में भी कोरोना के नए मामले मिलने लगे है। जिन ज़िलों में कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है वह मामले सामने आने लगे है। बोकारो में बुधवार से कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई। एक महिला सहित 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलें है।
जिला स्वास्थ विभाग की टीम ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर RAT किट से कोवीड-19 जाँच की। सरकारी अस्पतालों में भी कई मरीजों की सैंपलिंग की गई। बताया जा रहा है कि बोकारो में बुधवार को कुल 246 लोगो का कोरोना टेस्ट हुआ है।
बता दें, कोरोना की शुरुआत से आज तक 24,202 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए है। जिनमें 300 लोगो की मौत हुई है, बाकी 23,902 लोग कोरोना को हराकर अपना जीवन जी रहा है।
देश भर में कोरोना की रफ़्तार –
भारत के 13 राज्यों में मिला नया सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 मिला है। कोरोना की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है। 24 घंटे में देशभर में कोरोना के करीब आठ हजार नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को देशभर में 16 लोगों की मौत कोरोना से हो गई थी। वहीं, संक्रमण दर भी 3.65 फीसदी पर आ गई है।
झारखण्ड में बढ़ रहे मामले –
झारखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99 तक पहुंच गई है। झारखंड में बढ़ते संक्रमण के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है और सतर्क रहने की अपील की है। राज्यों में कई ज़िलों में एक बार फिर संक्रमण के मामले मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में झारखंड में कोरोना संक्रमण के 29 नये मामले सामने आए है।