Bokaro: आरटीई (RTE) के अंतर्गत जिले के कुल 20 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों (अल्पसंख्यक विद्यालय को छोड़कर) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के प्रवेश कक्षा में बच्चो का नामांकन होना है। प्रत्येक स्कूल में प्रवेश कक्षा की कुल सामर्थ्य संख्या की 25% (न्यूनतम) सीटों में नामांकन होना हैं। इन्ही सीटों में प्रतिक्षारत बच्चों का नामांकन के लिए काउंसलिंग आगामी 08 मई 2023 को पूर्वाह्न 09:00 बजे से बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर – 2 / डी० स्थित कलाकेन्द्र (गुरूद्वारा के समीप) में होगा।
शिक्षा का अधिकार (आरटीई कोषांग) के नोडल पदाधिकारी ने गुरुवार को नामांकन के लिए आवेदन किए प्रतिक्षारत बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ तय तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का अपील किया है, ताकि आरटीई के तहत रिक्त सीटों को भरा जा सकें। उल्लेखनीय हो कि, जिले में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) 2009 की धारा 12(1)सी के तहत शेष 113 सिटों पर बच्चों का नामांकन होना है।
विद्यालयवार रिक्त सीटों की संख्या निम्न है, जिसके लिए काउंसलिंग किया जाना हैः-
डीएवी पब्लिक स्कूल ढोड़ी सेंट्रल कॉलोनी फुसरो बोकारो 20, भारत सिंह पब्लिक स्कूल 04, कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल 05, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी बेरमो 09, सेंट पॉल्स मॉडर्न स्कूल बोकारो थर्मल 01, रुकमणी देवी पब्लिक स्कूल फुसरो 04, वेटेज पब्लिक स्कूल फेज टू बीटीपीएस बेरमो 08, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर थ्री सी 03, एआरएस पब्लिक स्कूल 02, चिन्मया विद्यालय सेक्टर पांच 12, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर चार 04, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच 13, डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर आठ 01, वाईएमसीए इंटरनेशनल प्रो. बारी कोऑपरेटिव 09, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास 02, द ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल 05, विनय इंटरनेशनल स्कूल 07, लीला जानकी पब्लिक स्कूल 03 है।
(आरटीई कोषांग) के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि जो बच्चें उक्त विद्यालयों में नामांकन को लेकर इच्छुक हैं वही अपने अभिभावकों के साथ काउंसलिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।