Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तहत 24 एवं 27 मई के हुए तीसरे एवं चौथे चरण में क्रमशः नावाडीह – चंद्रपुरा एवं चास – चंदनकियारी प्रखंड में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार को शुरू होगी। तीसरे और चौथे चरण के मतदान की मतगणना के लिए अलग – अलग मतगणना केंद्र बनाया गया है।
तीसरे चरण में हुए चुनाव नावाडीह – चंद्रपुरा प्रखंड के लिए बोकोरो स्टील सिटी के सेक्टर 11 डी. स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय में वज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाया गया है। वहीं, चौथे चरण में हुए चुनाव चास – चंदनकियारी प्रखंड के लिए सेक्टर 08 बी. स्थित बोकारो इस्पात सिनीयर सेकेंडरी स्कूल वज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
सोमवार को दोनों मतगणना केंद्रों का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने किया। उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत उपस्थित थे। पदाधिकारियों द्वारा मतगणना केंद्र के विभिन्न हॉलों – टेबल का निरीक्षण किया गया। संबंधित पदाधिकारियों से जरूरी जानकारी प्राप्त की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि 31 मई मंगलवार से तीसरे और चौथे चरण में हुए मतदान की मतगणना शुरू होगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तीसरे चरण नावाडीह – चंद्रपुरा के लिए मतगणना केंद्र (बोकोरो स्टील सिटी के सेक्टर 11 डी. स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय) में 34 टेबल बनाएं गए हैं।
नावाडीह प्रखंड की मतगणना के लिए 18 टेबल एवं चंद्रपुरा प्रखंड के लिए 16 टेबल बनाएं गए हैं। वहीं, चास के लिए मतगणना केंद्र (बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 08 बी. स्थित बोकारो इस्पात सिनीयर सेकेंडरी स्कूल) में दो मतगणना हॉल बनाया गया है। जिसमें क्रमशः 22 – 22 टेबल बनाएं गएं हैं। चंदनकियारी प्रखंड के लिए 36 टेबल बनाया गया है।
तीसरे और चौथे चरण की मतगणना के लिए कुल 114 टेबलों पर एक साथ मतगणना 31 मई से शुरू होगी।
सभी टेबलों पर पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त किया गया है। मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आदि भी दे दिया गया है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए अलग – अलग प्रवेश – निकासी द्वार बनाया गया है।
मौके पर चास बीडीओ मिथिलेश कुमार, अंचलाधिकारी दीलीप कुमार, नावाडीह बीडीओ संजय शांडिल्य, अंचलाधिकारी अशोक सिन्हा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, लोजेस्टिक कोषांग के पंकज दूबे, पंचायत राज कार्यालय के त्रीभुवन सिंह आदि उपस्थित थे।