Bokaro: बोकारो स्टील सिटी के एडीएम बिल्डिंग के पास स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका 139वीं जयंती समारोह मनाया गया। मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बीएसएल के सीजीएम टीए कुंदन कुमार एक अन्य पदाधिकारी द्वारा पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर नमन किया।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वक्ताओं ने कहा कि प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद दया, क्षमा, उदारता और परोपकार के जीवंत प्रतिनिधि थे। 03 दिसंबर 1884 को बिहार के सिवान जिले के एक छोटे से गांव जीरादेई में एमएम सहाय के पुत्र के रूप में जन्मे डॉ राजेंद्र प्रसाद काफी विलक्षण बुद्धि के थे।
देश जब आजाद हुआ तो उन्हें देश का प्रथम राष्ट्रपति बनाया गया। सन 1962 में अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उन्होंने अपने पद पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सुशोभित किया।
बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी ने इस मौके पर कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपने समाज एवं देश को आगे ले जा सकते हैं.