Bokaro: जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह की देखरेख में बोकारो सदर अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। इस पूरे वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास में कैसे लोगों को वैक्सीन लगाना है, कैसे रजिस्ट्रेशन करनी है तथा वैक्सीनेशन के दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर मरीजों को डॉक्टर के द्वारा कैसे देखरेख करना है। यह सारी चीजों का पूर्वाभ्यास किया गया।
■ वैक्सीनेशन के तैयारी के मद्देनजर मॉकड्रिल किया गया, जिसमें सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त है-
प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि बोकारो जिले में वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है और इसी वैक्सीनेशन के तैयारी के मद्देनजर मॉकड्रिल किया गया, जिसमें सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त है। उन्होंने बताया कि बोकारो जिले का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह से तैयार है। प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा।

■ जिस तरीके की तैयारी की गई है। यह बहुत ही सराहनीय है-
वैक्सीनेशन प्रोग्राम के मुख्य डॉक्टर उत्तम कुमार ने बताया कि जो तैयारी की गई है उसमें झारखंड में बोकारो जिला तैयारी में अव्वल नजर आ रहा है, जिस तरीके की तैयारी की गई है। यह बहुत ही सराहनीय है। मैं इस पूरी व्यवस्था से और आज जो पूर्वाभ्यास किया गया कोरोनावायरस वैक्सीनेशन का मैं इससे पूरी तरह संतुष्ट हूं और बोकारो जिला इस कोरोना वायरस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में अव्वल रहेगा।
मॉकड्रिल के दौरान सदर अस्पताल ले चिकित्सक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
