Bokaro: उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि कोविड हेल्थ सेंटर से आज 17 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए। जिले में शनिवार को 06 नए संक्रमित मरीज मिले है। आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। बोकारो में एक्टिव केसेस की संख्या घट कर 57 हो गई है। आज कुल 1591 सैम्पल जमा हुआ।
उपायुक्त राजेश सिंह ने जिले वासियों से अपील किया है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले व सामाजिक दूरी का पालन करें एवं अफवाहों से दूर रहें। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।

