Bokaro: वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बोकारो जिला अंतर्गत सभी कार्यालयों में कार्यरत नियंत्री पदाधिकारी एवं कर्मियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने पर पाबंदी।
उपायुक्त राजेश सिंह ने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को उपायुक्त महोदय के अनुमति के बिना मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगाई जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि कभी भी किसी पदाधिकारी या कर्मी को किसी समय बुलाया जा सकता है। अनुपस्थित पाए जाने की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

