Bokaro: गुरुवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के अबुआ आवास योजना (एएवाई) के लाभुकों को वित्तीय वर्ष 2023 – 24 एवं 2024 – 25 के प्रथम, द्वतीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त का भुगतान किया। उन्होंने योजना के लाभुकों से अपील किया है कि वह योजना के किस्त (राशि) को अन्यत्र खर्च नहीं करेंगे। वह अपने आवास का निर्माण शुरू करें एवं अपूर्ण आवासों को पूरा करने के दिशा में काम करें।
उपायुक्त ने लाभुकों से कहा कि वह अपने बैंक खाते का एटीएम कार्ड किसी दूसरें को नहीं दें। किसी बिचौलियां के चक्कर में नहीं आएं। अगर कहीं कोई दिक्कत – परेशानी होती है, तो आवास समन्वयक, अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से संपर्क करें।
जानकारी हो कि, अबुआ आवास योजना (एएवाई) के तहत वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में कुल 227 लाभुकों के बीच प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का कुल 2,03,10,000 राशि भेजा गया। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024 – 25* के कुल 1599 लाभुकों के बीच प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त कुल 7,31,60,000 राशि भेजा गया।