Bokaro: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन ने अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच को रद्द कर दिया है। बोकारो में कोरोना तेजी से पाँव पसार रहा है। ज़िले में सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज बोकारो स्टील टाउनशिप में मिल रहे है। जिसमे कई बीएसएल कर्मी भी है।
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने बताया कि फाइनल में पहुचें आयरन जोन तथा एमएंडयु-2 के बीच कोविड के कारण मैच नहीं खेला गया तथा उन्हें संयुक्त विजेता घोषित किया गया। टूर्नामेंट में विशेष प्रतिभा दिखानेवाले सी बी झा(मिल ज़ोन-1) को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट, मयूर राउत(आयरन जोन) को बेस्ट बैट्समैन तथा मनोज कुमार झा (पी एंड ए जोन) को बेस्ट बालर घोषित किया गया।
उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के क्रीडा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा 2 दिसंबर-21 से 3 जनवरी-22 के बीच अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमे बोकारो स्टील प्लांट तथा झारखंड ग्रुप्स ऑफ़ माइंस के 14 टीमों ने 48 मैच खेले।
इस्पात भवन स्थित समिति कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) समीर स्वरुप ने अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 के विजेता टीमों, मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट,बेस्ट बैट्समैन तथा बेस्ट बालर को शील्ड एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) हरी मोहन झा, महाप्रबंधक(संपर्क एवं प्रशासन) एन ए सैफी, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन-जलापूर्ति) ए के अविनाश, वरीय प्रबंधक (क्रीडा एवं नागरिक सुविधाएं) सुभाष रजक, मनोज कुमार झा (टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर) सहित विजेता टीम के सदस्य उपस्थित थे।