Hindi News

करोड़ों खर्च, फिर भी छत टपकी ! DRM ने लगाई फटकार – ‘ये गड़बड़ है भाई’


Bokaro: भारतीय रेलवे द्वारा “Amrit Bharat Station Scheme” के तहत 34 करोड़ रुपये की लागत से झारखण्ड के बोकारो स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप दिया जा रहा है। लेकिन पहली ही बारिश ने निर्माण कार्य की हकीकत सामने ला दी। इतने बड़े खर्च के बावजूद, स्टेशन की नई छतें बारिश में टपकने लगी हैं। यहाँ के अधिकारियों ने भले ही इसे हल्के में लिया हो, लेकिन आद्रा रेल मंडल के डीआरएम की पैनी नज़रों से यह गड़बड़ी छुप नहीं सकी।

बोकारो रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण करने आज डीआरएम सुमित नरूला बोकारो स्टेशन (Bokaro Railway Station) पहुँचे थे। उन्होंने घूम-घूम कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके कदम प्लेटफार्म पर कई जगह रुके, जहाँ बारिश में छत से पानी गिर रहा था। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा- ‘ये तो गड़बड़ है भाई, सारी मेहनत बेकार चली जाएगी।’ Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

डीआरएम ने नई बिल्डिंग की दीवारों में सीपेज देखकर भौंहें तानीं और कहा – ‘इसे ठीक करवाइए।’ साथ ही उन्होंने प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का काम देखकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। लोगों का कहना है कि शुक्र है कि डीआरएम साहब आ गए, वरना यहां के अफसरों ने टपकती छत की ओर से आंखें मूंद ली थीं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

बता दें, भारतीय रेलवे के माल ढुलाई के साथ-साथ यात्री परिवहन क्षेत्रों में भी बोकारो स्टेशन (Bokaro Railway Station) का बहुत महत्व है क्योंकि यह देश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में से एक है। बोकारो रेलवे स्टेशन, दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के आद्रा डिवीजन (Adra Railway) के प्रमुख स्टेशनों में से एक है। यह स्टेशन महत्वपूर्ण रेलमार्गों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

बन रहे नए बोकारो रेलवे स्टेशन में पर्याप्त पार्किंग सुविधाएं और सुचारू यातायात प्रवाह को सक्षम करने वाला मल्टी-मॉडल एकीकरण शामिल होगी। कैफेटेरिया, मनोरंजक सुविधाओं, आरामदायक लाउंज आदि के साथ-साथ विश्व स्तरीय सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। स्टेशन पर 12 मीटर फुट ओवरब्रिज बनाया गया है जो इस रेल मंडल में सबसे चौड़ा होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!