Education Hindi News

बोकारो के तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों में नामांकन के लिए हुई प्रवेश परीक्षा, छात्रों की उमड़ी भीड़


Bokaro: मंगलवार का दिन जिले में अध्ययनरत सैकड़ों छात्र – छात्राओं के लिए खास रहा। जिले के तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय) में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा का क्रमशः चास स्थित रामरूद्र प्लस टू विद्यालय चास, कसमार प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं नावाडीह स्थित प्रोजेक्ट बालिका प्लस उच्च विद्यालयों में आयोजित किया गया। परीक्षा में शामिल होने को लेकर सुबह सात बजे से ही सभी संबंधित विद्यालयों के मुख्यद्वार पर छात्र-छात्राओं का हुजूम जुटने लगा था।

ससमय परीक्षा केंद्रों को खोला गया। परीक्षा संपन्न होने के बाद केंद्र से बाहर निकलने वाले ज्यादातर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले हुए दिखे। छात्र – छात्राओं ने परीक्षा का पेपर आसान होने की बात कहीं। राम रूद्र प्लस टू विद्यालय चास में प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे जनमंजय कुमार, अमन कुमार, एम. फहरान, मुसरफ अली, निरांशी कुमारी आदि ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं राज्य सरकार के इस पहल का आभार जताया। सबों ने एक सुर में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को थैंक यू सीएम सर… कहा।

छात्र – छात्राओं के साथ केंद्रों पर पहुंचे अभिभावकों ने भी सरकार के इस पहल का स्वागत योग्य कदम बताया। कहा कि अब हमारे बच्चे भी अंग्रेजी पढ़ेंगे और बोलेंगे…। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित निजी विद्यालयों में हमेशा से बच्चों को पढ़ाने का मन रहा, लेकिन आर्थिक समस्या हमेशा आड़े आ जा रही थी। माननीय मुख्यमंत्री एवं सरकार के इस नये पहल से अब हमारे बच्चे भी सीबीएसई बोर्ड (CBSE) मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करेंगे।

जिले के तीनों सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों में नामांकन को लेकर *कुल 965 छात्र – छात्राओं ने आवेदन किया था, जिसमें से कुल 902 छात्र – छात्राओं ने आज प्रवेश परीक्षा दिया। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण एवं मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र – छात्राओं को जिले के रामरूद्र प्लस टू विद्यालय चास एवं नावाडीह स्थित प्रोजेक्ट बालिका प्लस उच्च विद्यालय में कक्षा 09 में एवं कसमार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार में कक्षा 06 में नामांकन लिया जाएगा।

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी की थी। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा समेत अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा भी लिया। प्रवेश परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। रामरूद्र प्लस टू विद्यालय चास में 511 छात्रों के स्थान पर 458 छात्रों ने, नावाडीह स्थित प्रोजेक्ट बालिका प्लस उच्च विद्यालय में 197 छात्रों के स्थान पर 194 छात्रों ने एवं कसमार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 257 छात्रों के स्थान 250 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!