Bokaro : एक तरफ कोरोना महामारी से पीड़ित लोग और दूसरे तरफ चक्रवाती तूफान “ यास ” के संभावित खतरे को ले पूरा बोकारो जिला हाई अलर्ट पर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा झारखण्ड में चक्रवाती तूफान “ यास ” के संबंध में आगामी 26-28 मई 2021 तक तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है। इसको देखते हुए उपायुक्त राजेश सिंह ने भी कई सख्त निर्देश दिए है। विशेषतः ज़िले के सारे अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया गया।
जिला प्रसाशन के तरफ से हरेक अस्पतालों को चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी या पीएसयू, अपनी व्यवस्था को सृदृढ़ रखने को कहा गया है। उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में निदेशक, बोकारो जेनरेल अस्पताल, सदर अस्पताल, ब्लॉक स्तिथ सभी CHC और सभी निजी अस्पतालों को निर्बाध विद्युत हेतु पावर बैकअप कि समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है। वह इसलिए की अगर तूफान में बिजली चली भी जाती है तो मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत न हो।

बता दे की ज़िले में भले ही कोरोना के संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या कम हो रही है, फिर भी ज़िले के बीजीएच, के एम मेमोरियल आदि अस्पतालों में कोरोना के मरीज भर्ती है। प्रसाशन ने ज़िले के सबसे बड़े अस्पताल, बीजीएच, को भी संभावित चक्रवाती तूफान के खतरे को ले अलर्ट किया है। कोविड मरीजों के इलाज करनेवाले सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में विद्युत द्वारा संचालित मशीन, उपकरण के निर्बाध संचालन तथा ऑक्सीजन की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।
तूफान से वर्तमान विद्युत वितरण व्यवस्था तथा ऑक्सीजन की निर्बाध उपलब्धता में व्यवधान की समस्या आने की संभावना है। इसलिए इस संबंध में वैकल्पिक संसाधनों तथा ऑक्सीजन के अतिरिक्त स्रोत व भंडारण की व्यवस्था जरूरी है। जिला प्रसाशन ने अस्पतालों को कहा है कि अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर, जेनरेटर एवं आवश्यक दवा एवं सामग्री के साथ-साथ वैकल्पिक विद्युत संसाधनों की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित कर लें। जिससे विद्युत द्वारा संचालित मशीन, उपकरण का संचालन सुनिश्चित करते हुए मरीजों को संपूर्ण चिकित्सा सेवा सुचारू रूप से प्रदान की जा सके।
अस्पतालों के साथ-साथ ऑक्सीजन रिफीलर्स कंपनियों जैसे – माँ चित्रलेखा, बोकारो गैस, झारखण्ड स्टील एवं ईस्टर्न ऑक्सीजन – को भी चक्रवाती तूफान ” यास ” से निपटने हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए अवस्था में रखने का निर्देश दिया है, ताकि आपदा के समय आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन का सहजता के साथ उपलब्ध हो सके।
