Hindi News Politics

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख़ों का ऐलान, दो चरणों में होंगे चुनाव


चुनाव आयोग ने झारखंड में होने वाले 2024 के विधानसभा चुनावों की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। इस बार राज्य में चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पहले चरण के अंतर्गत 43 विधानसभा क्षेत्रों और दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत 18 अक्टूबर 2024 से होगी, जब पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी, जबकि दूसरे चरण की अधिसूचना 22 अक्टूबर 2024 को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पहले चरण के लिए 25 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 29 अक्टूबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर और 1 नवंबर तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे।

पहले चरण का मतदान 13 नवंबर 2024 को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर 2024 को होगा। मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगी, और 25 नवंबर तक पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। चुनाव के ऐलान के साथ ही झारखंड में राजनीतिक दलों के बीच सत्ता के संघर्ष का मंच तैयार हो गया है, जिससे राज्य में नई सरकार का गठन होगा।

 

#JharkhandElections2024 #AssemblyElections #JharkhandPolitics #Phase1Voting #Phase2Voting #ElectionCommission #PoliticalParties #VotingDates #ElectionUpdates #JharkhandLegislativeAssembly #Poll2024 #ElectionSchedule #JharkhandNews SEO Hashtags in Hindi: #झारखंड_विधानसभा_चुनाव_2024 #चुनाव_आयोग #चरण_1_मतदान #चरण_2_मतदान #विधानसभा_चुनाव #राजनीतिक_दल #मतदान_तिथियां #चुनाव_अधिसूचना #चुनाव_समाचार #झारखंड_राजनीति #मतगणना #चुनावी_कार्यक्रम


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!