Bokaro : उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर एवं अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर/ अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह की निगरानी में शनिवार को डी.पी.एल.आर.की अतिक्रमित भूमि जोराडीह चास में मापी कराई गई। मापी का कार्य दंडाधिकारीयों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के बीच की गई। ताकि कहीं किसी तरह की कोई विधि – व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो।
बोकारो इस्पात संयंत्र के गृह प्रखंड से प्रभावित विस्थापित परिवारों को बसाने हेतु डी.पी.एल.आर बोकारो द्वारा अर्जित पुनर्वास भूमि पर विभिन्न व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिला प्रशासन बोकारो इस्पात संयंत्र अंतर्गत पुनर्वास भूमि पर निर्माण किए गए संरचनाओं और अतिक्रमण को हटाने के दिशा में कार्य कर रही है। इसी के तहत भूमि की मापी कर भूमि को चिन्हित किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि उपायुक्त ने अतिक्रमणकारियों को पुनर्वास भूमि को खाली कर जाने का एक हफ्ते का वक़्त दिया था। अपने दिए हुए अल्टीमेटम में उपायुक्त ने कहा था कि अगर उक्त भूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं होती है तो उसका हटा कर अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला जायेगा।
